Modinagar : बुधवार रात्री एक बस के ओवरटेक करने के चक्कर में  अनियंत्रित बस ने कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से कार में आग लग गई। कार सवार चार युवकों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। एक घंटे से अधिक समय तक कार बीच सड़क पर जलती रही। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग और वाहनों की लाइन लग गई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जनपद मेरठ के थाना जानी गांव पांचली निवासी अंकित  कुमार पुत्र महेश कुमार परिवार सहित रहते है। बुधवार शाम को अंकित कुमार अपने गांव के ही योगेश कुमार, सलमान व पवन कुमार के साथ कार से एक शादी समारोह में शामिल होने मुरादनगर रावली मार्ग पर एक फार्म हाउस में आए थे। शादी समारोह शरीक होने के बाद रात करीब 11 बजे के आसपास वह वापस अपने गांव पांचली जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर में गोविन्दपुरी बस स्टॉप के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि कार काफी दूर तक खिचड़ती हुई चली गई और आग लग गई। आग लगते ही कार सवार युवकों ने कार की खिड़की खोलकर छलांग लगा दी। टक्कर मारने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग का विकराल रुप देखकर दिल्ली मेरठ मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पंहुचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने किसी तरह मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की किसी को जनहानि नही पंहुची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *