डॉ० के० एन० मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर मे तहसील मोदीनगर के शारिरिक शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में करायी गयी। बैठक का उद्देश्य तहसीन मोदीनगर के माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की “सांसद खेल स्पर्धा योजना” के अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर था।विदित हो कि सांसद खेल स्पर्धा योजना के अंतर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं के मध्य तहसील स्तर पर प्रत्येक तहसील में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी के अनुक्रम में तहसील मोदीनगर के अंतरगत दिनांक 10,11 एवं 12 दिसंबर को उक्त प्रतियोगिताएं डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में आयोजित होगी। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी विशेष महत्व है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास होता है जिससे विद्यार्थियों में सभी प्रतिस्पर्धाओं के लिए सकारात्मक सोच का निर्माण होता है।इस अवसर पर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह, आर के सिंह, बाबूराम, जयवर्धन सिंह, अरुण कुमार, रामकुमार, कुसुम सोनी, हरीश कुमार, राजीव जांगीड़ व गौरव त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *