Modinagar । दंबगों द्वारा गुंडई दिखाने के मामले में शुक्रवार को कॉलोनी के लोगों ने मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि दंबग सारी हदें पार कर रहे है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
तेल मिल स्थित कृष्णाापुरा कॉलोनी निवासी अनीता सिरोही के साथ कॉलोनी के तीन दर्जन से अधिक महिलाएं व अन्य लोग एकत्र होकर शुक्रवार को मोदीनगर थाने पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। महिला ने बताया कि कॉलोनी का एक दंबग युवक अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलोनी की महिलाओं के साथ अभद्रता व मारपीट करता रहता है। विरोध करने पर वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  हंगामा बढता देखकर थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह महिलाओं के बीच पहुंचे और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इस मौके पर कमलेश, मनोरमा देवी, मोंटी, प्रदीप, अजय सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *