रेलवे प्लेटफॉर्म पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में सतर्कता का स्तर बढ़ जाने से इन दुर्घटनाओं को भीषण रूप से लेने से पहले रोका जाने लगा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर।
दौड़ते हुआ पहुंचा पुलिस जवान
ट्वीट किया गया है कि उसमें लिखा है कि दो महिला यात्री संत्रागची-आनंद विहार ट्रेन में सवार थीं। पुरुलिया स्टेशन पर यह दोनों चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगीं। इस दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया। दोनों प्लेटफॉर्म पर फंस गई थीं। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर बबलू की नजर दोनों महिलाओं पर पड़ी। इसके बाद बबलू दौड़ते हुए वहां पहुंचे और महिलाओं को बचाया।