Modinagar । एक युवक को फोन करके बुलाकर उसकी बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से युवक पर फायरिंग करने की बात कही जा रही है। युवक ने ईख के खेत में पांच घंटे से अधिक समय तक छिपकर अपनी जान बचाई।
नगर की बह्रमपुरी कॉलोनी निवासी आकाश पंवार परिवार सहित रहता है। शुक्रवार सुबह तीन बजे आकाश के पास एक युवक का फोन पहुंचा और उसे टंकी के पास तुरन्त आने को कहा। इसके बाद जैसे ही आकाश पंवार टंकी के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही खडे़ सात आठ युवकों ने उसे दबोच लिया और लाठी डंडे व सरियों से जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि दंबगों ने जान से मारने की नीयत से आकाश पर कई रांउड फायरिंग भी की। आकाश ने किसी तरह भागकर ईख के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई। आकाश पांच घंटे से अधिक समय तक डर के कारण ईख के खेत में छिपा रहा। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर थाने में तहरीर दी है। इसके बाद गांव बेगमाबाद व पैगा के लोगों के बीच तनाव बना हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।