Modinagar । गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी में नौवीं पातशाही साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को समर्पित एक चिकित्सा शिविर का आयोजन उडारी फाउंडेशन व डीजे डेंटल कॉलेज द्वारा किया गया। जिसमे गुरु घर के ज्ञानी अमरजीत सिंह ने अरदास कर कैंप की शुरुआत की। कैंप में आंखों, दांतो की जांच व बॉडी चैकअप निःशुल्क किए गए। इस कैंप से तीन सौ लोग लाभांवित हुए।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह नैयर ने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कैंप में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार बलविंदर सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार निर्मल सिंह, सरदार भूपेंद्र पाल सिंह, सरदार तरनजीत सिंह, सरदार सतवंत सिंह नैयर, सरदार दलबीर सिंह बेदी, नवदीप बत्रा, गुरमीत सिंह, सरबजोत सिंह नैयर, अक्षय तनेजा आदि उपस्थित रहें। चिकित्सकों की टीम ने आश्वासन दिया है आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन करते रहेंगे और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी डॉक्टरर्स को सरोपा व पदम चिन्ह देकर सम्मानित किया। डीजे कॉलेज मोदीनगर के कुशल डॉ0 पुनीत ओझा, डॉ0 राजेश शर्मा, डॉ0 अनल्जीत सिंह, डॉ0 विनय गुरदासपुरया, डॉ0 रिंकी आयुर्वेदा, डॉ0 श्वेता, डॉ0 पूरएज्ना, डॉ0 अंबर व डॉ0 देवेंद्र चिकारा, डॉ0 एश मलिक, डाॅ0 अरुण गोयल व सुरेंद्र आदि मौजूद रहें।