Modinagar : करीब चार दिन पहले लापता हुए कक्षा दस के छात्र को पुलिस ने बुधवार रात को गाजियाबाद से बरामद कर लिया है। मौज मस्ती करने के लिए छात्र घर से भाग गया था।
थानान्तर्गत गांव बेगमाबाद निवासी अनिल कुमार का (15) वर्षीय पुत्र तुषार कक्षा दस का छात्र है। तीन दिन पूर्व छात्र तुषार अपने साथी के साथ टयूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद जब छात्र नहीं मिला, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश में जुटी थी। छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर बुधवार को परिजनों ने थाने पर हंगामा किया था। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात को छात्र तुषार का अपने परिजनों पर फोन आया, कि वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर है। इसके बाद परिजनों के साथ एक पुलिस टीम गाजियाबाद भेजी गई और छात्र को मोदीनगर ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौज मस्ती करने व बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए छात्र घर से भाग था। छात्र के बरामद होने पर गांव बेगमाबाद के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा व थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए पुलिस की जमकर प्रशंसा की।
