Modinagar । इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स (आइफा) मेंएक फ्रेशर पार्टी के आयोजन पर छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाते हुए रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेर कर शंमा बांध दी।
सीनियर छात्र छात्राओं ने जहां एक और अपनी प्रतिभा बिखेरी, वहीं जूनियर नवागुंतक छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार मंच पर आकर अपना परिचय देकर सीनियर्स का स्वागत भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर एसके राय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने संस्थान के नवागंतुक छात्रों को बताया कि सीनियर छात्रों ने अपनी कला की प्रतिभा सामाजिक क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में दिखाकर देश विदेश में संस्थान का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता है, तो तरक्की की राह कोई नहीं रोक सकता। संस्थान में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी के उपरांत विजेता छात्रों को पदक देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष व गौरांग ने किया। निर्णायक मंडल ने मिस फ्रेशर स्वती यादव व मिस्टर फ्रेशर द्रविड़ करकरिया को चुना।