Ghaziabad : नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय नजर अली में स्थित एक मकान में बनी परचून की दुकान में बुधवार रात करीब चार बजे आग लग गई। इस दौरान मकान में सो रहे परिवार के 14 सदस्य आग के बीच फंस गए। उन्होंने छत पर चढ़कर जान बचाई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को आग की चपेट से सुरक्षित बचाया।
सराय नजर अली के रहने वाले पंकज गुप्ता के मकान में परचून की दुकान है। बुधवार रात अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया। इस दौरान मकान में परिवार के लोग फंस गए। आग की जानकारी मिलने पर और लपटों को देखकर लोगों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं रात में चीख-पुकार सुनकर आसपास में अफरातफरी मच गई। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े परिवार के सभी सदस्यों को पड़ोसी की छत से सुरक्षित उतारा।