मेरठ में विदेश से आए 17 लोगों समेत अब तक 3578 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। अब किसी को कोरोना की पुष्टि होगी तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली और लखनऊ भेजा जाएगा।
मेरठ में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के डर से बुधवार को फोकस सैंपलिंग के तहत 242 लोगों के सैंपल लिए गए। दौराला, इस्लामाबाद, जानी खुर्द और मलियाना में अभियान चला। इनकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आएगी। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों व विश्वविद्यालयों में बड़े स्तर पर सैंपलिंग नहीं हो सकी।
दूसरी तरफ, विदेश से आए 17 लोगों समेत 3578 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। अब किसी को कोरोना की पुष्टि होगी तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली और लखनऊ भेजा जाएगा।