Modinagar : होशियार हो जाईए। केबीसी के नाम पर करोड़पति बनाने के लिए लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी लगने का झांसा दिया जा रहा है। जो भी इनकी बातों में आ जाता है, उसके साथ ठगी की वारदात अंजाम दी जाती है। इसलिए सावधानी के साथ ऐसे लोगों से खुद भी बचें और दूसरों को जागरुक करते रहें।
दरअसल, फिल्मी दुनिया के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में पहुंचने के लिए लोग अपने घरों में बैठकर भी वोटिग कर रहे हैं। आनलाइन सिस्टम से सवालों के जवाब देने में लगे हैं। मोदीनगर तहसील क्षेत्र में भी हजारों लोग प्रतिदिन केबीसी शो देखते हुए ओर कुछ लोग सवालों के जवाब भी देते हैं। ऐसा पूरे देश भर में हो रहा है। इसलिए साइबर अपराधियों ने भी इसे शो के नाम से लोगों को शिकार बनाने का तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वह केबीसी के नाम पर लोगों की लाटरी लगाने की बात कहते हुए करोड़ व लखपति बनाने का झांसा दे रहे हैं। दीगर बात यह है, कि वो काल नहीं बल्कि वाट्सएप पर आडियो, वीडियो में केबीसी का पोस्टर भेज रहे हैं। उसी के माध्यम से लाटरी लगने की जानकारी भी दी जा रही है। जो भी उनके झांसे में फंसता है, वह करोड़पति बनने की जगह कंगाल भी हो सकता है। इसलिए ऐसी घटनाओं से बचते हुए दूसरे लोगों को भी जागरूक करते रहे। शहर के कई लोगों को किया ठगने का प्रयास
विजय नगर निवासी रहिसुद्दीन के वाट्सएप पर अनजान नंबर से आडियो व वीडियों पोस्टर आया। इसके माध्यम से उन्हें 25 लाख रुपये की लाटरी लगने का झांसा दिया गया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए सच्चाई जानने का प्रयास किया तो पुलिस ने भी उसे साइबर अपराधी की हरकत बताते हुए सावधान रहने की बात कही। क्योंकि पूर्व में भी साइबर अपराधियों द्वारा इसी तरह अलग-अलग लाटरी के नाम पर झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।
इस तरह फंसा रहे हैं
नमस्कार सर, मैं केबीसी से बात कर रहा हूं 5000 नंबरों में से कंपनी ने आपका नंबर चुना है। आपकी 25 लाख रुपये की लाटरी है। आपको एक नंबर सेव करना है। इसके बाद उस नंबर पर वाट्सएप काल करनी है। जैसे ही आप मैनेजर को काल करोगे तो मैनेजर आपसे आपका लाटरी नंबर पूछेगा, आपको लाटरी नंबर बताना है। बाकी डिटेल आपको वहीं से ही दी जाएगी। साइबर अपराधियों द्वारा इस तरह झांसे देकर लोगों को ठगी की जाती हैं। पूर्व में भी इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इसलिए सावधान रहते हुए ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति के मैसेज आने पर बिल्कुल भी काल ना करें और ना ही मैसेज व अपने खातों से संबंधित जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएं। अगर जरा भी लालच में आकर असावधानी बरती तो आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। इस संबन्ध में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों से सर्तक रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *