Modinagar : दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एक फैक्टरी में काम करते समय एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव आगाहपुर निवासी सादाब (19वर्ष) पुत्र रियासत मोदीनगर स्थित एक फैक्टरी में ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात को वह काम कर रहा था। अचानक उसका पैर पिसल गया और वह दीवार से नीचे सिर के बल आ गया। नीेचे गिरते ही अन्य मजदूर तुरन्त उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार व मजदूर के परिवार के बीच समझौता हो गया है। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर लिया है।