Modinagar । नशीला पदार्थ देकर पशुओं को बेहोश कर उनका कटाने करने पर गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेजा है। उनकी जामा तशाली में पुलिस ने 300 सौ ग्राम नशीला पाॅउडर भी बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
भोजपुर थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव कलछीना में ईट भट्टे के पास छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया , जबकि अन्य लोग फरार होने में कामयाब रहे। पकडे गए बदमाशों ने अपना नाम सलमान व सुलेमान निवासी गांव कलछीना बताया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पकडे गए बदमाश पशुओं को नशीला पदार्थ देकर बेहोश करके उनका कटान करके होटल व अन्य स्थानों पर बेच देते है। पुलिस ने पकडे गए लोगों के पास से तीस ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।