Modinagar । रविवार को नगर में स्थित महाराणा प्रताप भवन में  राजपूत समाज द्वारा क्षत्रिय सम्मेलन व स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समाज की एकता पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि अनिल खेड़ा, भाजपा दादरी विधान सभा सत्यवीर सिंह राघव, समय सिंह सिसोदिया, ओमिंद्र राघव दादा, हर्ष चैहान, कुलदीप सोलंकी, मुकेश चैहान रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र चैहान ने की।
सर्वप्रथम भवन में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। मंच संचालन  जितेंद्र छोकर ने किया। वक्ताओं में जगपाल चैहान, अरविंद प्रधान, भूपेंद्र कस्तला, सुशील सोम, सोनू चैहान, अलंकार ठाकुर आदि नेअपने विचार रखे। सम्मेलन के दौरान  समाज के हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह व शा।ल भेटकर सम्मनित किया गया। समाज के उत्थान व कल्याण पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा संगठित रहकर देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा की है, क्षत्रिय समाज हर जाति बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला है। सामाजिक कुरीतियां के खिलाफ भी एकजुट रहना चाहिए। सम्मेलन में आसपास के विभिन्न जनपदों से आए लोगो ने हिस्सा लिया। इास अवसर पर  अजय चैहान, मोनू सोम, रवि कठेरिया, अलंकार चैहान, अरुण पवार, रवि राघव, निश्चल सोम खेड़ा,  हरविंदर सिंगर, दीपक कठेरिया, मोहन पुंडीर, दविंद्र सिसोदिया, अंकित राघव, पवन चैहान, राजेश सिसोदिया, रिंकू तोमर, सौरभ राणा, गुलशन राजपूत, विकाश राणा, मनोज छोकर, टिंकू ठाकुर, विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *