Modinagar । मातृभूमि सेवा संघ के तत्वाधान मे रविवार को गांव बिसोखर रोड़ पर स्थापित महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र के प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मातृभूमि संघ के सदस्यों ने देशभक्ति के गीतों व नारों का उद्घोष करते हुए नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संघ के अध्यक्ष विकास भारतीय ने कहाँ की नगर पालिका द्वारा विगत मे नाले को दुरुस्त करने हेतू नेता जी के प्रतिमास्थल को विखंडित किया गया था, नाले का निर्माण हुए लगभग 1 माह बीत चुका है, परन्तु अभी तक नेताजी का प्रतिमा स्थल जीर्ण अवस्था मे है तथा सारा रोड़ पर स्वामी विवेकानंद जी का प्रतिमा स्थल भी लगभग 3 माह से क्षतिग्रस्त है, इससे पूर्व भी मातृभूमि सेवा संघ ने स्वायत्त स्वामी जी के प्रतिमा स्थल का उद्धार कराया था। नगर पालिका बलिदानियों के सम्मान मे उदासीन है, नेताओं को केवल चुनावी समर मे ही महापुरुषों की याद आती है। मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यों ने कहाँ की अगर जनप्रतिनिधियो ने बलिदानियों के प्रतिमा स्थल ठीक नही कराये तों जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो के घरों के द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सिद्धार्थ ठाकुर, आशुतोष सक्सेना, अविनाश झा, पप्पन सैन, विकास भारतीय, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *