Modinagar । राष्ट्रीय जनहित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता पं0 सत्येंद्र शर्मा ने लखनऊ में पंहुच भाजपा को अलविदा करते हुये सपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद शहर के राजनीतिक गलियारें में विभिन्न तरह की चर्चा है।
गुरूवार को राष्ट्रीय जनहित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 सतेन्द्र शर्मा ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेशााध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। बताया गया है कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे एवं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर अखिलेश यादव को प्रदेश का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करेंगे।
