कपड़ा मिल परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कोविड-19 के बाद यह पहली कला प्रदर्शनी हैं जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया हैआईफा द्वारा आयोजित इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन आज की मुख्य अतिथि डॉ अर्चना रानी हेड ललित कला विभाग आर. जी. पी. जी कॉलेज मेरठ ने रिबन काटकर किया | छात्र – छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उषा किरण व इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के प्राचार्य डॉ अजय शर्मा को गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत किया| मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं कला प्रेमियों ने आइफा में प्रदर्शित छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों, पोस्टर, पेंटिंग, आदि को बारीकी से देखा तथा छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा और भूर भूर प्रशंसा की | छात्र छात्राओं ने अपने मन की बातों को विभिन्न रंगों द्वारा फलक पर उकेर कर व अन्य माध्यमों से अपनी भावनाओं को एक साकार रूप प्रदान किया|
विभिन्न विभागों के स्टूडियो में अत्यंत आकर्षक कलाकृतियां सजी हुई थी| टैक्सटाइल् डिजाइनिंग में होम फर्निशिंग तथा एप्लाइड में विज्ञापन कैंपेन लगे हुए थे पेंटिंग विभाग में छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित आकर्षक पेंटिंगों का प्रदर्शन किया गया| फैशन के विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित वस्त्र परिधान व एसेसरीज ने सबका मन मोह लिया|
पेंटिंग डिपार्टमेंट के अध्यापक प्रशांत झा ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर वहां के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी प्रदर्शित किया, |
इस प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्र-छात्राएं शिक्षक गण कला प्रेमी व अभिभावकों की भीड़ लगी थी | इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए संस्थान के डायरेक्टर श्री एस के राय, मैनेजर डॉ. संघर्ष शर्मा, भौतेंद्र कुमा र, डॉ रुचि विद्यार्थी, अमित बंसल , प्रशांत झा नी’ लांजना, आभा शर्मा प्रीती शर्मा , ओमपाल , कविता आदि का भरपूर सहयोग रहा|

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *