Modinagar । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा भोजपुर ब्लाक में गांव-गांव पहुंची
प्रतिज्ञा यात्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (किसान विभाग) सुनील शर्मा, जिला महासचिव आरिफ पंवार व अय्यूब कुरैशी के नेतृत्व में भोजपुर थाने से शुरू हुई। गांव भोजपुर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांव ईसापुर, नगोला, अलीपुर, नहाली, इसाकनगर, फरीदनगर में होते हुए यंही कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में भय, भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस गली-गली में यात्रा कर रही हैं। सुनील शर्मा ने भाजपा सरकार को उखाड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर गन्ना किसानों को गन्ने का 400 रूपयें कुतंल भाव दिलाने, 2500में गेहूं और धान बिकेगा, सब का कर्जा व बकाया माफ होगा, बिजली का बिल हाॅफ होगा। महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत की भागेदारी, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटरी, महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, कोरोना काल की मार से बेहाल हुए परिवारों को 25000 एकमुश्त मुआवजा, 20 लाख युवाओं को रोजगार आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय शर्मा, चांद वीर चैधरी, पंडित राकेश भारद्वाज, अनिल सैनी, इरफान भाई, इरशाद, दीपक प्रजापति, तेजपाल प्रजापति, असलम कुरेशी, पिना कुरैशी, अरविंद शर्मा, डॉ0 अबरार जावेद कुरेशी, इस्लाम, रुखसार, हनीफ, आरिफ कुरैशी, कल्याण, इदरीश, मेहराज व अफरोज आदि उपस्थित थे।