Modinagar : मुलतानी मल मोदी स्नात्त्कोत्तर महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सत्र 2021-22 का समापन हुआ। कार्यक्रम में यूजी व पीजी पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों को कॉलेज व नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम के बारे में, डिपार्टमेंट्स, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स और रेंजर्स, वीमेन सेल, आरटीआई सेल, आईपी आर सेल, ग्रीवांस सेल, एससीएसटी सेल, अलुमिनि, कोड ऑफ कंडक्ट और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सोमवार को काॅलिज सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में काॅलिज प्राचार्य डाॅ0 पीके गर्ग, वाइस प्राचार्य बीसी पांडेय, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ0 अरुण कुमार मौर्य, आईक्यूएसी सदस्य डॉ0 विवेक शील, डॉ0 मयंक मोहन, श्रीकांत गौतम सभी विभागों के टीचर्स, प्रभ्ज्ञारी, लेफ्टिनेंट डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 वीबी त्रिपाठी, डॉ0 दीपशिख, डॉ0 रोहिताश, डॉ0 कोमल गुप्ता, वीमेन सेल से डॉ0 सुधीर, राजकुमार, डॉ0 अमर सिंह कश्यप, डॉ0 नीतू सिंह, डॉ0 ममता गुप्ता, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे, वही कार्यक्रम में सतपाल सिंह ने बच्चों को ऑफिस में सहायता करने वाली पूर्ण जानकारी दी।