Modinagar : भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनपद अलीगढ़ निवासी विनोद व चेतराम को ठगी किए जाने के मामले में गिरफ्तार कर उनके पास से ठगे गये करीब 5 हजार रूपयों की नकदी व नकली चिल्ड्रन बैंक आॅफ इंडिया की 2 हजार की करेंसी की कई बंडल बरामद किए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी मुनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लोग नकली करेंसी के सहारे लोगों को दोगुनी रकम करने की बात कहकर ठगी करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया है।