Modinagar । एक महिला से एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर खाते से तीस हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी आशा देवी के पास मंगलवार सुबह एक युवक का फोन आया फोन करने वाले अपने आप को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि यदि एटीएम कार्ड अपग्रेड नहीं कराया तो वह बंद हो जाएगा। इसके बाद फोन करने वाले युवक ने महिला से एटीएम कार्ड व फोन पर ओटीपी की जानकारी ले ली। फोन कटने के दस मिनट बाद ही महिला के खाते से तीस हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। इसके अलावा हापुड मार्ग स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक सोनू के खाते से फर्जी चैक लगाकर बीस हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने भी थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।