Modinagar । मंगलवार सुबह करीब छह बजे टयूशन जा रही इंटर की एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर युवक छात्रा की साईकिल में टक्कर मारकर फरार हो गए। पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है।
थानान्तर्गत एक काॅलोनी निवासी (17) वर्षीय छाया इंटर में एक नीजी काॅलिज में पढ़ती है। मंगलवार सुबह छात्रा साईकिल से टयूशन पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर जा रही थी। जब वह गोविन्दुपरी कॉलोनी में पहुंची तो बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि पहले एक युवक ने छात्रा से प्रेम का इजहार किया। मना करने पर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक साईकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया। जिस कारण छात्रा चोटिल हो गई। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस आरोपि युवकों की तलाश करने की बात कह रही है।
