Modinagar । अखिल भारतीय कामगार फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई के चलते मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर  है।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि  भाजपा सरकार में गरीबों पर महंगाई की मार इस कदर है कि देश में सब्जी से लेकर  पेट्रोल, डीजल, हर तरह की खाद्य सामग्री व सरसों के तेल आदि सभी चीजें बहुत महंगी हो गई हैं। गैस के दाम कांग्रेस के 70 साल के कार्य काल में चार सौ दस रूपये तक पहुंचे, जबकि भाजपा सरकार के सात साल में घरेलू गैस सिलेंडर नौ सौ रुपये से ऊपर चला गया है। कारखाने बंद हो गये,  बेरोजगारी, कम वेतन, फैक्ट्रियों का निजी करण, सरकारी संपत्तियों का  विक्रय आदि करने से आम आदमी तिलमिला उठा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल व हाउस टेक्स धनराशि सरकार ने बढ़ा दी, जिसका बोझ  आम आदमी पर पड़ रहा है । भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर  है।  उन्होंने कहा कि  नोट बंदी, जीएसटी व कोरोना कॉल ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनावों में भजापा को सबक सिखाने व महंगाई से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *