Ghaziabad । नई दिल्ली से हावड़ा जा रही चलती ट्रेन के लगेज कोच की सील खोलकर पार्सल चुराने वाले दो बदमाशों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बीती 23 अक्तूबर को साहिबाबाद से हापुड़ के बीच इस वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने चलती ट्रेन से पार्सल को नीचे गिरा दिया था। उनके पार्सल उठाने से पहले आरपीएफ ने उन्हें बरामद कर लिया था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीकेजीए नायडू ने बताया कि पकड़े गए चोर शाहनवाज उर्फ राजू और रामनरेश उर्फ मल्लू है। दोनों को साहिबाबाद स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में बताया कि 23 अक्तूबर की रात साहिबाबाद स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में घुमाव के पास ट्रेन की रफ्तार धीमी हो जाने के बाद वह ट्रेन में सवार हो गए थे। आउटर पर ट्रेन की गति बेहद धीमी हो गई थी। इसी दौरान उन्होंने लगेज कोच पर लगी सील और ताले को खोल लिया व पार्सल को नीचे गिराना शुरू कर दिया। गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकी तो वह हापुड़ तक पार्सल गिराते हुए चले गए। साहिबाबाद से हापुड़ तक उन्होंने करीब 30 पार्सल रेलवे ट्रैक किनारे गिरा दिए थे। उनके वापस लौटने से पहले ही आरपीएफ को इसकी जानकारी मिल गई और पार्सल बरामद कर लिए गए। आरपीएफ के सक्रिय होने की वजह से दोनों पार्सल उठाने की बजाय फरार हो गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि वारदात में शामिल इनके दो अन्य साथी फरार है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का एक दिन का रिमांड लेकर उनके साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनकी तलाश की जा रही है।
—
पार्सल में थे मशीनों के पार्ट्स
चलती ट्रेन से चोरी किए गए पार्सल में स्वेटर बनाने की मशीनरी और उनके पार्ट्स थे। यह सामान दिल्ली से हावड़ा के लिए बुक किए गए थे, लेकिन रास्ते में ही इन्हें चोरी कर लिया गया।