Modinagar । मौसम में अब बदलाव तेजी से आने लगा है। सुबह शाम लोग अब स्वेटर पहनकर बाहर निकल रहे हैं। रजाई और कम्बल निकल आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में तो पूरी तरह रजाई और फुल स्वेटर निकल आए हैं।
बुद्ववार की सुबह व सांय मोदीनगर में कोहरा छाया रहा। धूप में भी तेजी नहीं रही। सर्दी अब धीरे-धीरे और बढ़ेगी। सुबह को अब टहलने वाले लोग गर्म कपड़ों में पहनकर निकल रहे हैं। कोहरे की दस्तक नवंबर में आने से आगे और भी बढ़ने की उम्मीद है। बीते दिनों रात में हवा,ं चलने से सर्दी बढ़ी हैं। दिन की गुनगुनी धूप अच्छी लगने लगी है। जिससे अब सुबह की धूप में भी लोग बैठने लगे हैं।
प्रदूषण के आगोश में शहर
शहर हर साल की तरह नवंबर में प्रदूषण के आगोश में पूरी तरह आ गया है। प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए नगर पालिका व प्रदूषण विभाग ने कोई तैयारी नहीं की है। पेड़ों पर जमी धूल को साफ करने के लिए पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा हैं।
