Modinagar । बदमाशों ने एक ही रात में ट्यूबलेलों से सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव भदौला में किसानों ने खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगवा रखे हैं। इनमें किसान अनुराग, सतेंद्र, रामबहादुर, राजेंद्र, राजबीर, बलराम, हरबीर के खेत में लगी ट्यूबवेल से सामान चोरी हो गया। बुधवार सुबह जब किसान खेत में पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। ट्यूबवेल के आसपास सामान बिखरा पड़ा था। स्टार्टर, परिवर्तक आदि सामान चोरी हो गया था। उन्होंने पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। किसान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
