Modinagar । पुलिस ने प्शु चोरी करने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार कर उसके पास से पुलिस ने एक महिन्द्र पिकअप गाड़ी भी बरामाद की है।
थाना भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर थानान्तर्गत फरीदनगर निवासी अयूब कुरैसी पुत्र युनुस कुरैसी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त अयूब कुरैसी ने गांव पलौता व गांव अमराला से हुई 2-2 भैंस की चोरी तथा गांव फजलगढ़, अमराला, रोहताश गढ़ी, गांव कलछीना में हुई पशुओं चोरी होना स्वीकार किया है। आरोपी सहअभियुक्तों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के विरूद्व पशु क्रुरूता अधिनियम के अतिरिक्त करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें भोजपुर थाने में दर्ज है। गैंग में शामिल करीब एक दर्जन से अधिक सहअभियुक्तों की पुलिस धरपकड़ का प्रयास कर रही है।