Modinagar । रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्दोष खटाना ने जल निगम के जे ई पर नगर पालिका की सड़क का सरिये बेचने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर ठेकेदार व जई के खिलाफ कारवाई व सरिये की रिकवरी की मांग की है।
पत्र में कहा गया कि मोहल्ला आनंदीपुरा की गली में कुछ वर्षों पूर्व पालिका द्वारा सीमेंट की सड़क बनाई गई थी, जिसमें सरिये का इस्तेमाल किया गया था। जल निगम का नगर के विभिन्न मोहल्लों में काम चल रहा है। इसके चलते जल निगम के जेई ने ठेकेदार के साथ मिलकर पुरानी सड़क का उखड़ा हुआ कई कुंतल सरिया बेच दिया। आरोप लगाया कि उक्त सरिये को न तो जल निगम के स्टोर में व न ही नगर पालिका के स्टोर में जमा कराया गया है। उन्होंने आरोप भी लगाया है कि अब जल निगम द्वारा उनके मोहल्ले में जो सड़क बनवाई गई है उसमें सरिया नहीं लगाया गया है। इसके चलते यह सड़क ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। पत्र में सरिये की रिकवरी व जेई तथा  ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र पर प्रवीन खटाना, सभासद चै0 बलराज सिंह व रामफल आदि के हस्ताक्षर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *