Modinagar । वैश्य सभा मोदीनगर की ओर से अग्रसेन जयंती पर वैश्य सम्मेलन का आयोजन मोदी मंदिर परिसर में रखा गया है। इस कार्यक्रम में मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ रायजादा उमेश कुमार मोदी मुख्य अतिथि बतौर शमिल होगे।
कार्यक्रम संयोजक एवं कोर्डिनेटर डाॅ0 पवन सिंघल ने बताया कि साँय कालीन सात नवम्बर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में वैश्य बिरादरी के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन भी होगा। इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, विधायक दिनेश गोयल, राज्यमंत्री अभिमन्यु गुप्ता, कैप्टन विकास गुप्ता अति विशिष्ट अतिथि बतौर शामिल होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग करेंगे। विशिष्ट अतिथि बतौर चंडीगढ हाईकोर्ट के एडवोकेट डाॅ0 दीपक जिंदल रहेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संगठन की ओर से महामंत्री डाॅ0 मुकेश गर्ग, डाॅ0 विनय मित्तल, विनोद सिंघल, मदन गोपाल गोयल, मूलचंद गर्ग आदि का सहयोग मिल रहा है।