Modinagar । आनंदीपुरा कॉलोनी की सड़क को सभासद बलराज सिंह व समाजसेवी निर्दोष खटाना ने पूरी रात जागकर सड़क निर्माण कराया।
आपको बता दें मोदीनगर के विभिन्न कालोनियों में सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है, सीवर लाइन की वजह से कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। जिससे राहत दिलायें जाने की मंशा से सभासद बलरात सिंह व व्यापारी नेता निर्दोंष खटाना ने सड़क का निर्माण कराकर लोगों को राहत की सास दी।