Modinagar । उपजिलधिकारी द्वारा टीम पंखुङी के साथ मोदीनगर में स्कूटी रैली के माध्यम से लोगो को 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलनें वाले विशेष मतदाता अभियान दिवस की जानकारी देते हुए लोगो को मतदाता पहचान पत्र बनवानें के लिए जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ टीम पंखुडी की टीम के साथ ही अहसास महिला टीम की सदस्या भी मौजूद रही।
