Modinagar । शुक्रवार रात बदमाशों ने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की कृष्णापुरी कालोनी निवासी अजय कुमार सिखैड़ा मार्ग पर मोबाइल की दुकान करते है। शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर का सारा सामान गायब था। बदमाश दुकान के अंदर रखे मोबाइल व अन्य सामान चोरी करके ले गए। अजय कुमार ने बताया कि बदमाश लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।