Modinagar । स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत निवाड़ी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कस्बा निवाड़ी में वायरल व संदिग्ध डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे है। 15 दिन के अंदर दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच सौ से अधिक लोग अपना इलाज करा रहे है। फागिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़कांव नहीं होने के कारण स्थिति विकट होती जा रही है। लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इसकी शिकायत की है।
बता दे कि गत 22 सितम्बर व उसके बाद हुई भारी बारिश के कारण कस्बा निवाड़ी के खेतों, खाली स्थान व तालाबों पोखर में पानी भर गया था। निकासी का समुचित साधन नहीं होने के कारण अब खेतों व अन्य स्थानों पर भरा पानी सड़ना शुरू हो गया है। रुका हुआ पानी सड़ने के कारण कस्बा निवाड़ी को संक्रमण रोग फैलना शुरू हो गया है। भाजपा नेता नितिन त्यागी ने बताया कि बार बार कहने के बाबजूद भी नगर पंचायत निवाड़ी के अधिकारी कस्बा में फागिंग नहीं करा रहे है। कीटनाशक दवाईयों का भी छिड़कांव नहीं कराया जा रहा है। जिस कारण संक्रमण फैल रहा है और लोग वायरल व डेंगू की चपेट में आ रहे है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी राकेश कुमार व सीएमओ से मिलकर पूरे मामले के बारे में अवगत कराया जाएगा। कस्बे का हर तीसरा व्यक्ति वायरल या डेंगू की चपेट में है। इतना सब होने के बाद भी नगर पंचायत निवाड़ी द्वारा 15 दिन पहले फागिंग कराई गई थी। फागिंग नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल के मरीज इलाज कराने के लिए ज्यादा आ रहे है। नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक करके डेंगू ना फैले, इसकी जानकारी दे दी गई। फागिंग व अन्य उपाय कराने के लिए कहा गया है। यदि ज्यादा मरीज बढ़ते है तो शिविर लगाकर इलाज कराया जाएगा।