Modinagar । पंजाबी संगठन की एक बैठक में विभिन्न मुद्दो पर व राजनीति में पंजाबियों के योगदान पर चर्चा हुई।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के प्रभारी व मोदीनगर के अध्यक्ष अजय ग्रोवर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंजाबी संगठन द्वारा कोरोना समय में ऑक्सीजन गैस वितरण, राशन वितरण, बीमार व्यक्तियों का इलाज, नगर में कोरोना के दौरान हुई दुःखद घटनाओं के समय शव वाहन भेजना आदि सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक मेें इस पर बात पर चिंता व्यक्त की गई, कि राजनीती में अब तक सभी राजनीतीक दलों द्वारा पंजाबी समाज के वोटरों का केवल इस्तेमाल किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के प्रभारी व मोदीनगर के अध्यक्ष अजय ग्रोवर ने स्पष्ट किया कि अब पंजाबी राजनीति में इस्तेमाल नहीं होगा, बल्कि पंजाबी राजनीति में अपनी हिस्सेदारी तय करेगा।  उत्तर प्रदेश संयोजक ललित अरोरा ने कहा कि हमने हमेशा समाज के हर जाति वर्ग को समर्थन देकर अपने कर्तव्य का पालन किया है, लेकिन राजनैतिक दलों द्वारा हमेशा पंजाबियों के साथ छल किया है। मिडिया प्रभारी लोकेश कुमार ढोडी ने संगठन के लिए हर सहयोग का आश्वासन दिया। संगठन के संरक्षक दर्शन लाल मेहंदीरत्ता ने समाज के सभी व्यक्तिओं को समाज के हित के लिए सामाजिक के साथ साथ राजनीति में भी अपनी भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विजय मेहरा,  संजीव चैधरी, संजय नैयार, सरदार निर्मल सिंह, रमेश खुराना, राजकुमार ढींगरा, मुकुल साहनी, राहुल बारी, गिरीश जग्गी, अंकुर अरोड़ा, राजा भूटानी, विकास भसीन, अंशुल सचदेवा, अमित अरोरा व जतिन अरोड़ा आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *