Modinagar । एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ थाना भोजपुर के एसआई द्वारा मारपीट किए जाने के बाद कार्यकर्ता के पक्ष में उतरे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कप्तान ने एसआई को थाने से हटा दिया।  जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है।
उल्लेखनीय है कि फरीदनगर चैकी प्रभारी द्वारा भाजपा के बूथ अध्यक्ष अनुज कुमार को गतदिनों लात मरने की घटना को लेकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्यागी ने भाजपा कार्यकर्ताओं एंव समर्थकों संग थाना भोजपुर का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। इतना ही नही उसी दिन सांय को उन्होंने पुलिस कप्तान पवन कुमार से बात कर उनसे समय मांगा ओर अगले दिन भेटवार्ता कर एसआई की करतूतों का बखान किया था। पुलिस कप्तान पवन कुमार ने त्वरित कार्रवाही करते हुए एसआई को फरीदनगर चैकी से हटाकर भोजपुर थाने में तैनात कर दिया था, लेकिन बाबजूद इसके भाजपा कार्यकर्ता एसआई के क्षेत्र से कही बाहर भेजे जाने की मांग पर अड़ें रहे। नीरज त्यागी ने पुनः पुलिस कपतान पवन कुमार से आग्रह किया ओर कहा कि ऐसी दशा में एसआई को थाना क्षेत्र से बाहर भेजना ही उचित है, क्योकि  किसी भी स्थित में कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कप्तान पवन कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई को थाने से स्थानांतरित कर दिया है। इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीरज त्यागी व पुलिस कप्तान की कार्यशैली की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *