विकास खंड भोजपुर के द्वारा एक दिवसीय खेल प्रतियोगता का आयोजन गांधी स्टेडियम मोदीनगर में हुआ! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व मोदीनगर विधायिका डॉ मंजू शिवाच जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया! फिर सभी खेलो में सभी प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी ने कहा कि खेल से स्वस्थ व स्वच्छ शरीर का निर्माण होता है सभी युवाओं को खेल के जरिए अपने देश व अपने माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा करना चाहिए और सभी खेलो में भागीदारी करनी चाहिए! सभी ने सभी खेलो में बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया! और सभी खेलो में बालिकाओं की भागेदारी रही! सुचेता सिंह जी द्वारा कन्याओं को प्रोत्साहित करने का बदलाव कार्यक्रम में देखने को मिला! ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं को खेल के प्रति ऐसा लगाव देख सुचेता सिंह जी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था!
मौके पर सौरभ (वी ० आई ०), नितेश तोमर (बी ० ओ ०), दीक्षा शर्मा, गुलशन त्यागी क्षेत्र पंचायत सदस्य, शिवम सैंन आदि उपस्थित रहे!