Modinagar । पांच साल के लंबे इंतजार बाद भारत और पाकिस्तान बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए के रविवार को हुए टी-20 विश्वकप में भारतीय प्रशंसकों की आंखे टेलीविजन और मोबाइल पर टिकी रहीं। टी-20 विश्वकप के इतिहास में पांचों बार भारत का बोलबाला रहा। क्रिकेट प्रेमी बोले भारत के हारने से थोड़ी कसक तो है मगर, भारतीय टीम किसी भी मायने में कमजोर नहीं है।
अतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ओमवीर सिंह बोले आज भारतीय टीम का दिन नहीं था। लेकिन, खुशी की बात है कि अंत तक किसी ने हार नहीं मानी। क्रिकेट प्रेमी माधव ने कहा कि भारतीय टीम हारी नहीं है। मैदान में आखिर तक जीतने के लिए डटे रहना ही उसकी जीत है। क्रिकेट प्रेमी केडी सोनी ने बताया कि भारत के हार जाने से थोड़ा निराश हूंॅ। लेकिन, जिस तरह पाकिस्तान ने मुकाबला जीता है। उसे देखकर लगा कि आज उनके खिलाड़ियों का दिन था। क्रिकेट प्रेमी पुकार सिंह का कहना है कि टी-20 विश्वकप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान से हारना देशवासियों के लिए दुख की बात तो है। लेकिन, इससे खिलाड़ियों को भी सबक लेने की जरूरत है।