Modinagar । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया। बिजली से संबन्धित एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौपा। सोमवार को सपा नेता डाॅ0 बबली गुर्जर के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में लोग सीकरी रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर पंहुचे ओर उन्होंने अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। डाॅ0 बबली गुर्जर की मांग है कि दर्जनों गांवों में आबादी के ऊपर से 11000 की लाइन निकली हुई है जिनमें पूर्व में कई बड़े हादसे हो चुके हैं एवं कई लोगों की जान जा चुकी है ,जो मुख्य रूप से गांव गदाना, पट्टी, जहांगीरपुर, दौसा बंजारपुर, सीकरीकला, कलछीना आदि गांवों में हैं। इसके साथ ही किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर ना लगाने, बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने आदि मागों से संबन्धित ज्ञापन लेने पंहुचे एसडीओ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और मांग करने लगे कि जब तक अधिशासी अभियंता हमारे बीच में आकर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे तब तक हम ना यहां से हटेंगे और ना एसडीओ को अपने बीच से जाने देंगे। कुछ देर बाद अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बिजली घर पहुंच कर समस्याओं को सुना और एक हफ्ते में सभी लाइनों का सर्वें कराकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप शर्मा, देवव्रत धामा, मनीषा त्यागी, पप्पन शर्मा, आलोक सिंह, दुष्यंत यादव, विपिन दौसा, राजेश जाटव, उत्तम त्यागी, लखन यादव, मोंटी वर्मा, बल्लू खान, फिरोज खान, राजू प्रधान गदाना, प्रवीण प्रधान दोसा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।