Modinagar । हाइवे व लिंक मार्गाें पर मार्ग सूचक के लिए पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गये साइन बोर्डों पर विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों के प्रचार प्रसार के लिए प्रयोग किए जाने के विरूद्व टीम शक्ति ने बिगुल बजा दिया है। जिसके विरोध में सोमवार को टीम शक्ति के पदाधिकारियों ने पालिका गेट पर जमकर हंगामा काटते हुए विभिन्न पार्टियों के होर्डिंग्स आदि हटायें जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौपा।
बताते चले कि हाइवे व लिंग मार्गाें पर पालिका प्रशासन द्वारा गेट एंट्री व मार्ग सूचक बोर्ड लगवाए हुये है। इनका प्रयोग विभिन्न पार्टियों के नताओं व पदाधिकारयों के लिए किया जा रहा है। जिसको मोदीनगर नगर पालिका संज्ञान  नहीं ले रही है और समस्त जानकारी होते हुए भी अनभिज्ञ बनी हुई है। आरोप है कि इन होर्डिग्स का इस तरह से प्रयोग किए जाने से आमजन को भी मार्ग सूचक ना दिखाई देने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर टीम शक्ति की अध्यक्षा डाॅ0 दीपा त्यागी का कहना है कि बोर्ड पर होल्डिंग्स लगाना सरकार के नियमों का उल्लंघन करना दर्शाता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे कानूनन अपराध की श्रेणी में रखा है।  साइन बोर्ड पर होल्डिंग्स लगाना बाहर से आए लोगों के लिए भ्रमित करने के समान है। जिसके विरोध में टीम शक्ति ने सोमवार को पालिका गेट पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया ओर एक ज्ञापन पालिका ईओ शिवराज सिंह को सौपा। पालिका ने तीन दिन के भीतर कार्रवाही का भरोसा दिया है। इस दौरान आदित्य शर्मा, पारुल झा, सिमरन जायसवाल, रवि राघव, टिंकू ठाकुर, प्रदीप बंगवा, सुभाष प्रजापति, विनोद रावत, सुमित, आयुष कटारिया, कृष्ण जैन, सुनील प्रजापति, कपिल ठाकुर, सिकंदर, मनोज यादव, राम शुन्दर, रामवीर आदि टीम शक्ति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *