मोदीनगर। गुरुवार की सांय ग्राम पंचायत सदस्य के पति की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने हापुड, पिलखुवा व गाजियाबाद सहित कई स्थानों पर नामजदों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी। हत्यारो की गिरफ्तारी के लिये एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा ने पुलिस की तीन टीमें गठित कर टारगेट पर लगा दी है। हत्याकांड में नामजद आरोपियो के साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव मुकीमपुर निवासी नरेश कुमार जब किसी युवक का फोन सुनकर पास ही में ही स्थित सरकारी स्कूल पर पहुंचा तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने नरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी ओर आरोपित हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज को सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ें, वहा नरेश का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, और उसकी मौत हो चुकी थी। उसके सिर, हाथ, पेट, छाती में गोलियों के निशान थे। मृतक नरेश के भाई पप्पू की तहरीर पर गांव मुकीमपुर निवासी अंशुल उर्फ भोला व नितिन के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मृतक के परिजनो की ओर से नामजद हत्यारों की तलाश में कई स्थानो पर दबिश दी गयी है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नही लगा है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा के निर्देंश पर गठित कर दी गई है। बहरहाल अभी तक शुरूआती जाच में रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। चर्चा यह भी है कि प्रधान पद के चुनाव को लेकर रंजिश में ही हत्या हुई है। तमाम बिंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है।