मोदीनगर। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान 14 अगस्त को पंजाबी समाज के करीब दस लाख लोग शहीद हो गए थे। इस दिन को भारत सरकार ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया हैं। प्रधानमंत्री के इस निर्णय का पंजाबी समाज के लोगों ने स्वागत कर आभार जताया हैं। पंजाबी समाज प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने बताया कि भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय 14 अगस्त को पंजाबी समाज के करीब दस लाख लोग शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया हैं। इसके लिए पंजाबी समाज पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी है।