मेरठ में टीपी नगर थाना क्षेत्र के मलियाना फ्लाईओवर पर डीसीएम के पिछले पहिए से कुचलकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने चालक और परिचालक की पिटाई कर दी। मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। शिवपुरम निवासी ज्योति (26 वर्ष) पुत्री सुरेंद्र सिंह दिल्ली रोड स्थित बजाज कंपनी के शोरूम में काम करती थीं। बुधवार को वह स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए निकली थी। फ्लाईओवर पर डीसीएम कैंटर की बराबर से निकलने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे ज्योति कैंटर के पिछले पहिए की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे कंटेनर चालक और हेल्पर को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चालक रमेश निवासी डाकरा जनपद सिंघमोर हिमाचल प्रदेश व हेल्पर प्रेमचंद निवासी यमुनानगर है। ज्योति की हादसे में मौत होने के बाद काफी देर तक फ्लाईओवर पर बीचों-बीच शव पड़ा रहा, जिससे वहां जाम लग गया। वाहनों की भीड़ बढ़ती देख एक युवक अपनी गाड़ी से उतरकर मानवता दिखाते हुए ज्योति के शव के पास पहुंचा। इसी दौरान टीपी नगर पुलिस पहुंच गई और शव को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। ज्योति की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। भाई रवि परिवार के लोगों के साथ रोता बिलखता टीपी नगर थाने पहुंचा और चालक-परिचालक के खिलाफ तहरीर दी।