मोदीनगर। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बागपत लोकसभा के सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने कृषि कानून के विरोध में पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में आयोजित भाकियू की महापंचायत को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि किसानों के लिए लाभकारी कृषि कानूनों के विरोध में कुछ लोग राजनीति कर रहे है। साथ ही उन्होंने यंहा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी समूह को उद्योग के लिये उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम, (यूपीएसआईडीसी) की ओर से उद्योग के लिये दी गयी जो भूमि शासन में निहित हो गयी है, उस पर उद्योग लगाये जाने का प्रस्ताव वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगे ओर शहर में टैक्सटाइल्स जोन स्थापित करायेंगे। शूटिंग रेंज को सौंदर्यकरण के साथ ही खिलाडियो के लिये व्यायामशाला बनाने की कवायद तेज कर दी है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

डाॅ0 सत्यपाल सिंह बुधवार की सुबह बारिश के बीच पूर्व पालिका चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता रामआसरे शर्मा के आवास पहुंचे। उनका यंहा जोरदार स्वागत किया गया। सांसद ने यंहा पंहुचे कई लोगों की समस्याओं को भी जाना ओर उनका समाधान करायें जाने का आश्वासन दिया। सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि पांच सितंबर को मुजफफरनगर में आयोजित हो रही भाकियू की पंचायत को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि एक साजिश के तहत विरोधी पार्टियों की ओर से योगी सरकार के विरूद्ध माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के पक्ष में बताते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक लोग अपने स्वार्थ के चलते कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि, वर्ष 2022 में प्रदेश के लोग विकासवादी, कानून व्यवस्थावादी, धार्मिक माहौल कायम रखने वाली भाजपा सरकार को ही चाहते है। सांसद ने कहा कि मोदी समूह की मोदीपोन कंपनी के अलावा जो भूमि शासन में निहित हुई है। उसके लिये प्रशासन (यूपीएसआईडीसी) के अधिकारियों से वार्ता कर यहां औद्योगिक जोन बनाया जायेगा। निवाडी रोड़ स्थित शूटिंग रेंज की भूमिको विकसित कराकर वहां खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये व्यायामशाला स्थापित की जायेगी। ईएएसआई अस्पताल को केंद्र सरकार के अधीन कराकर सुविधाओं को बढाने के प्रस्ताव को भी उन्होंने प्रमुखता से प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष रखने की बात कही। साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर इसी मार्ग पर स्थित फोरेंसिक लैब को ओर विकसित किया जायेगा। इससे पूर्व सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी के साथ उन्होने बैंक कालोनी निवासी डाॅ0 सतीश त्यागी, डाल्फिन प्ले स्कूल के चेयरमैन नीरज गर्ग, विनोद वैशाली, कमल प्रधान आदि के यहां भी पहुंचे, ओर हालचाल जाना। इस दौरान भाजपा नेता मुल्तान शर्मा, योगेंद्र बल्हारा, भोला सिसोदिया, अजय चौहान, संजय पिंडी, आशुतोष दीक्षित, सतपाल तेवतिया, रोहित अग्रवाल, मयंक शर्मा, अरुण खन्ना, बॉबी मेंबर, हरवीर सीकरी सहित दर्जनो पदाधिकारी मौजूद रहे।


डाॅ0 सत्यपाल सिंह का विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच से नाराज होना कपड़ा मिल प्रकरण हो सकता है तल्खी बढ़ने का कारण
बताते चले कि लोकसभा चुनाव में पहली बार सासंद बने डाॅ0 सत्यपाल सिंह हमेशा विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच की ओर से आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत करते रहे, लेकिन नाराजगी साफ देखी जा सकती है कि कुछ समय से सांसद विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच से दूरी बनाएं हुए है। बुधवार को पूरे दिन सांसद अपनी टीम व समर्थकों के साथ शहर में रहे, लेकिन उन्होंने जीवन नर्सिंग होम या फिर विधायक के कार्यालय से मुहं मोड़े रखा।  यह कोई पहली बार नही इससे पहले भी सांसद की नाराजगी जगजाहिर है। चर्चा कि कपडा मिल से जुडे प्रकरण को लेकर विधायक पति डाॅ0 देवेंद्र शिवाच व पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा के बीच तल्खी बढ गयी। ऐसे में सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह का पालिका के पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा के साथ ही अन्य आधा दर्जन स्थानों पर चाय कार्यक्रम पर आना चर्चा का विषय बन गया है, वही पं रामआसरे शर्मा के यंहा चाय पर सासंद का यूं पंहुचने के भी लोग राजनीतिक मायने लगा रहे है।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *