साहिबाबाद टीलामोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन स्थित खाली मैदान में लगे कूड़े के ढेर में मंगलवार सुबह प्लास्टिक के कट्टे में एक दस वर्षीय बच्ची का शव पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन स्थित एक स्कूल के पास खाली पड़े मैदान में कूड़े के ढेर में प्लास्टिक का कट्टा पड़ा हुआ था। एक चालक पिकअप वाहन बैक कर रहा था। जिसमें फंसकर प्लास्टिक का कट्टा सड़क पर पहुंच गया। कट्टा देखा गया तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। कट्टा खोला गया तो उसमें एक बच्ची का शव था। लोगों ने मामले की सूचना टीलामोड़ पुलिस को दी। सूचना पाकर एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे, एसएचओ टीलामोड़ ओमप्रकाश आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गले पर चोट के निशान थे।
पुलिस की टीम जिले के सभी थाने में फोटो के साथ जानकारी साझा की है। दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। सोशल मीडिया की मदद से भी पुलिस की टीम शिनाख्त के प्रयास कर रही है। बच्ची की शिनाख्त और हत्या का खुलासा करने के लिए टीलामोड़ थाने की दो और एसपी सिटी सेकेंड की एक टीम लगाई गई है। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को अंदेशा है किसी वाहन से लाकर यहां पर शव को फेंका गया होगा। जिससे यहां आसपास रहने वाले लोगों को भनक तक न लगे। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एसपी सिटी सेकेंड प्लास्टिक के कट्टे में बच्ची का शव मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुष्कर्म के बाद हत्या, तंत्रमंत्र, आपसी रंजिश सभी बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।