मेरठ। बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शहर में सराफा कारोबारियों की सुरक्षा की मांग करते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने सेंट्रल मार्केट में राज ज्वैलर्स के यहां लूट के मामले में आरोपी का फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया गया। संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो वर्ष में सभी कारोबारी पूर्ण रुप से व्यापार न कर पाने के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके हैं। ऐसे में लूट की घटनाओं से व्यापारी और उनके परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ का सराफा बाजार संपूर्ण एशिया में गोल्ड सिटी के नाम से प्रसिद्ध है। ऐसी घटनाओं से देश-विदेश में गलत संदेश जा रहा है।
महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं का शीघ्र खुलासा होना चाहिए। थाना प्रभारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जाएं। इससे पूर्व भी व्यापारियों के साथ हुई कई घटनाओं का अभी पूर्ण रुप से खुलासा नहीं हुआ है। देहली गेट क्षेत्र में ईरानी गिरोह द्वारा लगभग पांच साल से घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग ने कहा कि कोटद्वार के एक व्यापारी सुरेंद्र के साथ रिक्शा चालक ने थाना देहली गेट क्षेत्र में लूटपाट की थी। एक आरोपी गिरफ्तार हुआ पर अभी तक पूरे माल की रिकवरी नहीं हुई है। इसी प्रकार शास्त्री नगर में विष्णु ज्वैलर्स का खुलासा नहीं हुआ है।