मोदीनगर। बदमाशों ने पूर्व सैनिक के मकान का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये की नकदी व लाईसेंसी रिवाल्वर चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नगर की न्यू मानवतापुरी कॉलोनी में पूर्व सैनिक वीरेन्द्र कुमार अपनी पत्नी बाला देवी व बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार को वीरेन्द्र सिंह किसी काम से दिल्ली चले गए और घर पर अकेली उनकी पत्नी बाला देवी रह गए। शाम के समय बाला देवी भी बाजार से सामान लेने के लिए चली गई। जब वह वापस आई तो यह देखकर हक्की बक्की रह गई की मकान का ताला टूटा पड़ा है। वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाश दीवार फांदकर मकान के अंदर आए और कमरे का ताला तोड़कर सेफ में रखी 75 हजार रुपये की नकदी व रिवाल्वर व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।