मोदीनगर। ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। लक्ष्मीनगर बस्ती में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने लोगों को कोरोना से बचने व सर्तकता बरतेने के टिप्स दिए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सुचेता सिंह, स्वदेश जैन, पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, अमित चौधरी, रोहित अग्रवाल, आशीष कश्यप, संजय भदोला, आकाश शर्मा, अनल जीत सिंह, विनय गुरदासपुरिया, महेश कश्यप, ललित त्यागी, नीरज माहेश्वरी, श्रीमती दीपा वर्मा, श्रीमती नीरज तेवतिया आदि मौजूद रहें। कैंप का सफल आयोजन करने में डॉ0 राजेश तेवतिया व स्टाफ सपना शर्मा, उर्वशी, आरती शर्मा, संतोष कुमार, अरुण यादव, विष्णु कश्यप, सतेंद्र, संदीप सक्सेना, नीरज सक्सेना, हिमांशु, गोपाल, रोहित सक्सेना आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।