परतापुर में तीन चालकों को बंधक बनाकर यूरिया से लदे तीन ट्रकों को कब्जे में ले लिया। दो दिन तक फोन पर बातचीत चलती रही है। जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आगरा व पंजाब कोलकाता ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर दीपक जैन ने बताया कि मोहिउद्दीनपुर स्थित तिवारी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठेकेदार राकेश के पास तीन ट्रक भेजे थे। जिसकी एवज में उसने 50 हजार रुपये कैश जमा करके मेरठ के मोहिउद्दीनपुर स्थित कृभको कंपनी में सामान लाने ले जाने के लिए लगाए गए थे। इसी दौरान एक चौथा ट्रक भी आ गया और लगभग सात लाख का माल लादकर ले गया। गुरुवार को आगरा के मैनेजर दीपक जैन मोहिउद्दीनपुर पहुंचे। यहां ठेकेदार राकेश और दीपक जैन के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि दीपक जैन के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर अली का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर बातचीत की गई, जिसमें पता चला कि दोनों पक्षों का रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। रुपये देने के बाद आगरा का ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक को लेकर आगरा के लिए रवाना हो गया।
