गाजियाबाद। शहर में पिंक ऑटो की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने शहर में 100 पिंक ऑटो के नए परमिट जारी करने की अनुमति दी है। इसके अलावा 100 ऑटो के परमिट की अनुमति नोएडा के लिए मिली है।
बृहस्पतिवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक जीडीए सभागार में मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह ने बताया कि बैठक में महिला सशक्तिकरण को और मजबूत बनाने के लिए गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिले के लिए 100 -100 पिंक ऑटो के परमिट नए जारी किए जाने पर मंडल आयुक्त ने सहमति दी है। जिस ऑटो रिक्शा का नवीनीकरण समाप्त हो गया है, उनके नवीनीकरण के लिए 30 सितंबर तक का समय बढ़ा दिया गया है। प्राइवेट बसों के संचालन के लिए छह रूट थे, जिनके परमिट का नवीनीकरण 2 साल से पेंडिंग थे, नवीनीकरण किए जाने का बैठक में सहमति प्रदान की गई। बैठक में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव अरुण कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी मौजूद रहे।