मोदीनगर। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी ने एक स्थानीय रेस्त्रा में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 29 अगस्त को सौंदा रोड के निकट स्थित राजकीय बीमा चिकित्सालय (बडा बीमा) में मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वयोवृद्व व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद पंत, क्लब के अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता, सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव, उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण वर्मा, कोषाध्यक्ष रो0 मनोज मित्तल द्वारा सयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। भानू गुप्ता ने बताया कि इन्टरनेशनल रोटरी प्रेसीडेन्ट रो0 शेखर मेहता ने वर्ष 2021-22 मे चार रोटरी दिवस 29 अगस्त, 14 नवम्बर, 27 फरवरी व 22 मई का आयोजन करने की घोषणा की है। जिसके तहत विभिन्न सामाजिक हित के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्लब के सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने बताया कि रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी की स्थापना गतमाह 18 जुलाई 2021 को की गई थी। जिसके पश्चात क्लब ने निरंतर सामाजिक हित मे कार्यक्रम आयोजित किए है। सर्वप्रथम सीकरीखुर्द की दो बहादुर बेटियो को उनके साहस को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करना, कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, क्लब के चार्टर सेरेमनी का आयोजन,

टोक्यो ओलंपिक मे रजत पदक जितने वाली मीराबाई चानू के मोदीनगर निवासी राष्ट्रीय भारोत्तोलन कोच विजय शर्मा को सम्मानित करने, कोविड वैक्सिनेशन कैम्प व गांव सीकरीकला स्थित जगन्नाथ कालेज आँफ फार्मेसी मे 75 औषधीय पौधों का रोपण शामिल है। इसी कडी मे आगामी 29 अगस्त को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मैट्रो हॉस्पिटल नोएडा के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगो के ह्नदय, फेफडों, साँस, ब्लड प्रैशर, शुगर, ईसीजी इत्यादि की जाँच की जाएगी। प्रेसवार्ता के पश्चात क्लब के अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता व सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने सभी सम्मानित पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 गुरू प्रसाद गौतम, विशिष्ट अतिथि मैट्रो हाॅस्पीटल के मार्केटिंग मैनेजर डाॅ0 मनीश कुमार व डाॅ रामसेवक यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रो0 अजय शर्मा, रो0 मनोज मित्तल, रो0 हिमान्शु गुप्ता, अदिती राघव सहित अनेक रोटेरीयन उपस्थित रहे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *